जमुई,मंगलवार की शाम खदिग्राम के पास अपहरण हुए अपहृत छात्र को मोबाइल लोकेशन से आधार पर हाथीदह रेलवे जक्शन के पास से गिरफ्तार कर थाना ले आया. बुधवार को बरहट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार खदिग्राम से इंटर का परीक्षा दे रहे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी सुरेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार का अपहरण कर लिए जाने की सूचना मिला.
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सूर्य सुमन के आदेशनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर तकनीकी साक्षय के अधार पर लखीसराय जिला अंतर्गत हाथीदा जंक्शन के पास स्वयं के अपहरण के साजिशकर्ता नीतीश को गिरफ्तार कर थाना ले आया और कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
वहीं अपहरण के साजिशकर्ता छात्र नीतीश ने बताया कि हम जमुई में इंटर के परीक्षा देने के बाद जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से एक ट्रेन पकड़कर हाथीदह जंक्शन चले गए और हाथीदह जाने के बाद हम अपने घर के मोबाइल पर फोन कर बताया कि खदिग्रामग के पास से अपराधियों ने मेरा अपहरण कर लिया है और छोड़ने के एवज में दस लाख रुपये की मांग कर रहा है और रूपया नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. वही छापेमारी दल में शामिल बरहट थानाअध्यक्ष चितरंजन कुमार,एसआई विद्यानंद कुमार, लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावा तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे.
आशीष कुमार झा की रिपोर्ट