इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के लिये बोर्ड ने छात्रों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार कर लिये गये हैं। अब डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर त्रुटि सुधार का मौका छात्रों को दिये जा रहे हैं।
इसको लेकर बोर्ड की ओर से इंटर कॉलेज और स्कूलों को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड भेजा जा रहा है। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करके छात्रों को दिया जायेगा। अगर किसी छात्र के विवरण में त्रुटि होगी तो उसे 22 से 30 जून तक सुधार करना है। सुधार करने के बाद संबंधित स्कूल और कॉलेज पुन: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड सात जुलाई तक बोर्ड को भेज देंगे। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार का यह मौका अंतिम बार मिलेगा। त्रुटि सुधार के बाद संशोधित डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर ही फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड द्वारा जारी किया जायेगा। जो रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जायेगा, उसी के आधार पर इंटर का परीक्षा फार्म भरवाया जायेगा और प्रवेश पत्र जारी किया जाऐगा.
जमुई जिला एवं बिहार के न्यूज़ को पढ़ने और देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें:#jamui #jamuitoday #jamuinewswww.facebook.com/jamuitoday
Posted by Jamui Today on Thursday, June 4, 2020