जिला जमुई बिहार में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला जमुई (बिहार )के जमुई प्रखंड मुख्यालय से 152 लाभार्थियों का चयन किया गया था. इस प्रकार 152 लाभार्थियों को लगभग रुपए 17 लाख 65 हजार रुपए की लागत के 308 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण किए गए हैं.
जमुई में समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन शक्ति करण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमिको ), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन जमुई बिहार के सहयोग से किया गया. शिविर में जमुई बिहार जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एलिमिको के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. शिविर में आए दिव्यांगजनों को जिला जमुई बिहार के सोनो ब्लॉक में पूर्व में आयोजित किए गए परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था. इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों दिनांक 21.09. 2020 को प्रखंड मुख्यालय जमुई में आयोजित वितरण शिविर में सीएसआर योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए सहायक यंत्र तथा उपकरण प्रदान किए गए.
वितरण शिविर में एलिमिको द्वारा 139 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रुपए 1765000 के 308 सहायक यंत्र तथा उत्तरण वितरण किए गए हैं.
दिए जाने वाले उपकरणों
90- ट्राईसाइकिल,12- मोटराइज् साइकिल, 12- फोल्डिंग व्हीलचेयर,84- वैशाखी,37- वाकिंग स्टिक, 02- ब्रेल किट, 04- स्मार्ट केन,01- स्मार्टफोन,03- मानसिक रोग(MSIEDKIT),03- रोलेटर, 08- बीटीई (कान की मशीन)
समारोह में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारीगन एवं जिला प्रशासन जमुई के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट