जमुई, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू की परीक्षा कदाचार मुक्त और स्वच्छ तरीके से हो इस कारण इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सहायक निदेशक डॉ आबिद इकबाल जमुई जिले के तीन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां असिस्टेंट डायरेक्टर ने खुद परीक्षार्थियों का आईडी कार्ड और हॉल टिकट जांच करते हुए कई निर्देश दिए। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हो इस पर विशेष जोर देने के लिए केंद्र अधीक्षक और वीक्षकों को भी सहायक निदेशक निदेशक ने निर्देश दिए हैं।
परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद बरहट प्रखंड के बरहट पंचायत भवन और प्लस टू जनता हाई स्कूल सतायन में इग्नू द्वारा जागरूकता सह नामांकन अभियान के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों द्वारा इग्नू द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों के बारे में भी जानकारी दिया। बताया गया है कि अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों के लिए इग्नू 55 तरह का कोर्स चला रही है, जिसमे उनका छात्र नामांकन निशुल्क किया जा रहा है, इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन करवा कर अपना भविष्य संवारे। सहायक निदेशक ने यह भी बताया कि इग्नू भारत का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है जिसमे 201 कोर्स प्रोग्राम की पढ़ाई की जाती है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय देश के अलावा 17 अलग-अलग देशों में भी इसका प्रोग्राम कार्यक्रम का संचालन होता है। सहायक निदेशक के साथ एकलव्य कॉलेज इग्नू केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एस एन दुबे, सहायक कोऑर्डिनेटर डॉ नंदकिशोर प्रसाद यादव के अलावा सतायन केंद्र के कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार और केकेएम कॉलेज केंद्र के समन्वयक डॉक्टर सुनील यादव भी मौजूद रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क