झाझा के अंबेडकर नगरवार्ड संख्या 6 में एक कार्यक्रम इफको के एरिया मैनेजर करण कुमार की अध्यक्षता में की गई. जिसमें नैनो यूरिया के बारे में किसानो को उपयोग करने की जानकारी के साथ बताया गया कि यह भूमि मृदा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक को होनो से वचाती है. साथ ही इसके उपयोग करने से पर्यावरण पर भी कोई असर नही. इफको कंपनी द्वारा जगह जगह नैनो यूरिया लिक्विड फार्म में उपलब्ध करा दी गई है. जो अनुज्ञप्तिधारी खाद विक्रेता के पास उपलब्ध है.
500 एमएल का यह लिक्विड फार्म जिसका कीमत 240 रुपया है. यह एक एकड़ जमीन के लिए पर्याप्त है. इसके उपयोग करने से यूरिया की जरूरत नही पड़ेगा. संयुक्त कृषिभवन में आयोजित गोष्ठी में जानकारी देते हुए इफको के फील्ड ऑफिसर विनय कुमार कर्ण राष्ट्रीय किसान मंच नन्दलाल एवं जदयु अतिपिछड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार ने वताया की नैनो के यह यूरिया काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है. किसान किसी भी प्रकार की आशंका से दूर होकर इसका खेतो में बखूबी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस कार्यक्रम दर्जनो संख्या में महिला एवं पुरुष को कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी सिंटू कुमार राज, भाजपा विस्तारक भैयालाल माथुरी, समाजसेवी दिनेश कुमार साव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सूरज वर्णवाल,स्वयं सेवक संघ प्रवीण कुमार सूर्य,समाजसेवी सुलेन्द्र साव,कृष्णा साव,नीतीश कुमार, रोहित यादव, एवं सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट
https://www.amazon.in/gp/product/B092ZJVB6Z/ref=as_li_tl?ie=UTF8&tag=jamuitoday-21&camp=3638&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B092ZJVB6Z&linkId=94e9909847fa100bd5951922e21e0892