चकाई/जमुई, चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ईको पार्क के समीप डिजायर कार की ठोकर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना में जहां मामा का एक पैर काट कर अलग हो गया. वहीं भगना भी घायल है. जानकारी के अनुसार झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के धनी गांव निवासी मामा और भगना अपने एक रिश्तेदार के यहां जमुई जिले के खैरा इलाके में गए हुए थे. जहां से दोनों मंगलवार की सुबह घर वापस लौट रहे थे.
इसी क्रम में इको पार्क के समीप दोनों मामा भगना बाइक खड़ी कर सड़क किनारे बैठे हुए थे. इसी बीच चकाई से देवघर की ओर जा रही है स्विफ्ट डिजायर कार ने मामा अनिल सिंह और भगना को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मामा अनिल सिंह 65 वर्ष का एक पैर काट कर अलग हो गया. जबकि भगना बसंत कुमार भी घायल हो गए. घटना के बाद काफी देर तक घायल उसी अवस्था में पड़ा रहा, बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल मामा भगना को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां इलाज के क्रम में दोपहर बाद मामा अनिल सिंह की मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक खून बह जाने के कारण अनिल सिंह की मौत हो गई. इधर घटना के बाद भाग रहे कार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट