मृतक के कमरे में पूरी तरह तितर-बितर हालत में मिला घर का सामान
चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव में फंदे से झूल कर एक युवक ने फांसी लगा ली। मृतक की पहचान मथुरा दास के 28 वर्षीय पुत्र शंभू दास के रूप में हुई है। जो झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत धनवार में ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की सुबह ही वह अपने बाल बच्चों के मुंडन के लिए घर आया था। मृतक की मां कोहिना देवी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बाद घर के सभी सदस्य शंभू के बेटे के मुंडन कराने के लिए देवीपुर मंदिर गए हुए थे। घर में शंभू अकेला था।
बुधवार सुबह गांव वालों से सूचना मिली कि उसके बेटे फांसी से झूल कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद घर पहुंचे तो देखा कि उसका शव घर में साड़ी के फंदे से झूल रहा है। मृतक के कमरे में ईट का टुकड़ा बिखरा था और रूम के अंदर का सामान तितर-बितर है। इधर गांव में दबी जुबान चर्चा थी कि मृतक अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ में नशे में मारपीट करता था। इधर सूचना पाकर चकाई थाना के अवर निरीक्षक मंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को एक लड़का और एक लड़की है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी रंजू देवी बेटा साजन कुमार बेटी परी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। 12 वर्ष पहले शंभू की शादी हुई थी।पिता मथुरा दास एवं मां कोहिना देवी भी बेटे की मौत से काफी आहत है।
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट