जमुई, सोनो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक ईट व्यवसाई की कुछ अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान ईट व्यवसाई की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान हरिहरपुर गांव के रामदेव सिंह उर्फ भज्जू 38 वर्ष पिता देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. रामदेव सिंह को परिजनों ने घायल अवस्था में सोनो अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने रामदेव सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मृतक युवक के भाई प्रदीप सिंह ने बताया कि हम दोनो भाई ईट का व्यापार करते हैं. जहां ईट व्यापार के सिलसिले में रामदेव सिंह घर से ₹2,00000(दो लाख) लेकर गया हुआ था. जहाँ भाई को अकेला देख बुधवार देर रात चार पांच लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल भाई को इलाज के लिए सोनो अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे जमुई रेफर कर दिया. जमुई सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि भाई पर हमला करने वाले सभी को हम जानते हैं.अभी कुछ नहीं बता सकते सारे हमला करने वाले लोगों का नाम पुलिस के सामने बताएंगे.
इधर इस घटना से परिवार के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है.वही युवक की मौत के बाद परिजनों ने इलाज़ में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमुई अस्पताल में देर रात हंगामा भी किया.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट