बरहट प्रखंड अंतर्गत खादिग्राम स्थित गिरजाघर में रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया। प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस ट्री एवं गिरजा घर को झालर एवं केंडल से आकर्ष लाइटों से सजाया गया। जहां की पास्टर पंकज कुमार ने प्राथना सभा का आयोजन किया। लोगों ने कैंडल जला कर प्रभू यीसु मसीह से प्रार्थना कर अपने सुखमय जीवन की कामना की । इसके वाद केक काटकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
वहीं गिरजा घर में बच्चों के द्वारा नाट्यकला का आयोजन कर प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रकाश डाला और प्रभु यीशु मसीह का गीत गाए। ईसाई धर्मबलंबीयों लोगों के अलावा भी अन्य लोग चर्च में पहुंचे ओर प्रभु यीशु के चरणों में शीश नवाज कर परिवार की खुशहाली के लिए दुआ की। पास्टर पंकज कुमार ने बताया कि आज का दिन खास है। लोग हर वर्ष इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्रिसमस का महत्व ईसाइयों के लिए बहुत अधिक होता है। प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर यह त्योहार मनाया जाता है क्रिसमस के अवसर पर पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला को गिरजाघर में सम्मानित भी किया गया।मौके पर शरीफ माझी, ब्रह्मदेव माझी ,शंभू माझी, आशीष कुमार ,विकास कुमार ,जीवन कुमार,समाजसेवी शंभू यादव अजीत कुमार आशीष कुमार मुन्ना कुमार मौके पर उपस्थित थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट