सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत सबलबीघा के उत्क्रमित उच्च बिद्यालय सबलबीघा में शिक्षक धरना प्रदर्शन पर बैठे है। बीते छः दिन से सभी शिक्षक शिक्षिका इस धरना प्रदर्शन में शामिल है। इतना ही नहीं विद्यालय में होने वाले 26 जुलाई से वर्ग नवम एवं दशम के लिए परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। शिक्षक का कहना है कि शिक्षक से लेकर बच्चे तक सभी डरे हुए है। जिस कारण बच्चे भी बिद्यालय नही आ रहे है।
बता दे कि 25 जुलाई को सबलबीघा के उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय में दो बच्चों के आपसी खेल खेल में झड़प हो गयी। झड़प में हुसैनीगंज निवासी अनिल ताती का पुत्र अमित कुमार एवं सबलबीघा निवासी मो शकील अंसारी का पुत्र मो वसीम अंसारी थे। जिसमे अमित कुमार के हाथ के बाली से वसीम अंसारी के सर में चोट लग जाने से खून निकल आया तब से मामला तूल पकड़ लिया और उसके बाद वसीम अंसारी के पिता एवं भाई ने बिद्यालय पहुँच कर काफी हो हंगामा किया। 30 मिनट तक अफरातफरी का माहौल हो गया था। छात्र के परिजन ने शिक्षक देवनंदन पासवान पर डण्डे भी चला दिया। जिसके बाद शिक्षक अपनी जान बचाने को लेकर बिद्यालय कार्यलय की और भाग। तब वसीम के परिवार कार्यलय में पहुँच कर वहाँ उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिका के साथ अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किया। गंदे गंदे गालिया दिया। साथ ही जान तक मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद सभी शिक्षक डरे और सहमे है।
जिसको ले कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 26 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं लछुआड़ थाना अध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर सभी शिक्षक सहित बच्चों की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई।साथ ही पंचायत के प्रतिनिधि को भी इसकी जानकारी दी। परंतु आज 6 दिन बीत जाने के बाद भी ना तो जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से कोई आश्वासन मिला और ना ही लछुआड़ थाना की ओर से कोई सहायता मिली।
वही शिक्षक का आरोप है कि थाने में मामला दर्ज करने को लेकर भी पुलिस कई दिन से टालमटोल कर रही है। यह कह कर कि हम मध्यस्था करके इस समस्या को दूर करने की कोशिश करते हैं। परंतु अभी तक कोई मध्यस्था नहीं किया गया है। जिसको लेकर विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से बंद है। इतना ही नहीं वर्ग नवम और दशम के लिए 26 जुलाई से परीक्षा होना था वह भी इस घटना के बाद विद्यालय के शिक्षक ने उसे टाल दिया है। बिद्यालय ने परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है। यू कहे कि इस घटना से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। इस धरना प्रदर्शन में कुमार कृष्ण, नंदन प्रसाद, देवनंदन पासवान, गोरेलाल चौधरी, अंजली कुमारी, मनोज कुमार, देव शरण राय ,महफूज अंसारी, अरुणा तिवारी, गजाला प्रवीण, जुबेदा खातून गुड़िया कुमारी के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।
क्या कहते है जिला शिक्षा पदाधिकारी
वही जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी है मुझे आवेदन दिया गया था।पर मैने बिद्यालय में पठन पाठन को सुचारू रुप से चलने को कहा था।परंतु नही चल रहा है तो इसकी जानकारी मुझे नही थी।में अभी बिद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात कर उसे सुचारू रूप से चलने को कहता हूँ।
क्या कहते है लछुआड़ थाना अध्यक्ष
वही मामला दर्ज को ले कर लछुआड़ थाना अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया था।जाँच किया जा रहा है।जाँच करने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।