जमुई उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग के दौरान सोनो थाना अंतर्गत बटिया बैरियर के पास से वाहन समेत भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि दरभंगा जिला अंतर्गत रहने वाला बजरंगी मुखिया पिता स्वर्गीय लालू मुखिया को वाहन समेत 255.96 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. बजरंगी मुखिया झारखंड के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी के कारोबार में शामिल है. पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए उसने वाहन पर भारत सरकार का स्टीकर लगाया हुआ था.
जप्त गाड़ी टोयोटा कोरोला रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 7 जी 1328 से जांच के दौरान रॉयल चैलेंज व्हिस्की की 54 लीटर, रॉयल स्टैग व्हिस्की की 81 लीटर, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की की 51.84 लीटर एवं मैकडॉवेल न.1 व्हिस्की की 69.12 लीटर विदेशी शराब मिला है.
जमुई उत्पाद विभाग ने वाहन और शराब को जप्त कर बजरंगी मुखिया को गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जमुई उत्पाद विभाग के लिए यह एक बड़ी सफलता है. क्योंकि आने वाले होली के त्यौहार में बिहार में अवैध शराब की मांग बढ़ जाती है शराब तस्कर होली के त्यौहार नजदीक आने की वजह से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. विभाग द्वारा भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने से शराब तस्करों के बीच दहशत का माहौल पैदा होगा.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,jamui,सब इंस्पेक्टर पर पैसे मांगने एवं दुर्व्यवहार का आरोप,माले ने विरोध में निकाला प्रतिवाद मार्च