जमुई उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में देसी शराब जप्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई जिला अंतर्गत सोनो पेट्रोल पंप के पास उत्पाद विभाग द्वारा वाहन की जांच किया जा रहा था. जांच के दौरान ही बिना नंबर प्लेट की एक तिपहिया वाहन से 150 लीटर अवैध देसी शराब जप्त किया गया है. शराब के साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. 21 साल के अभियुक्त उत्तम कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह जसीडीह को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए देसी शराब कैप्टन कंट्री नाम की ब्रांड की है. वाहन से कुल 150 लीटर, 500 बोतल X 300ml की बोतलें जप्त की गई हैं. उत्पाद विभाग ने टेंपो और अवैध शराब जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में उत्पाद विभाग द्वारा लगातार शराब माफियाओं और तस्करों पर कार्रवाई करते हुए लगातार शराब माफियाओं की कमर तोड़ रही है. जमुई जिला से झारखंड का बॉर्डर नजदीक होने की वजह से शराब माफिया जिले में बहुत ही ज्यादा सक्रिय हैं. लेकिन उत्पाद विभाग की कार्यवाही से उनकी कमर टूटी जा रही है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Jamui, भटके राही, समाज से भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए मंचन किया गया नुक्कड़ नाटक का