जमुई उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व मे लगातार जिला में शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है.जिले में आए दिन उत्पाद विभाग द्वारा शराब की खेप पकड़ी जा रही है. उत्पाद विभाग ने आज भारी मात्रा में पिकअप समेत विदेशी शराब की खेप पकड़ा है. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि झारखंड के रास्ते भारी मात्रा में विदेशी शराब आने की सूचना मिली थी. उत्पाद विभाग की टीम ने सोनो चौक के पास चेकिंग के दौरान 125 कार्टन विदेशी शराब के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. वाहन चालक पप्पू राम पिता चंपू राम जमुई जिला के लोहरा गांव का रहने वाला है.पप्पू राम का पेशा ही अवैध शराब की खेप गाड़ी से पहुंचाना है.
उत्पाद विभाग ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबरJH01 EC 8971 से विदेशी शराब ओल्ड मोंक की 100 कार्टून और गोल्ड व्हिस्की की 25 कार्टून कुल मात्रा 1125 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया है. उत्पाद विभाग ने शराब समेत गाड़ी को जप्त कर वाहन चालक पप्पू राम को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट