जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुई में भूमि सुधार उप समाहर्ता भारती राज द्वारा बुधवार को छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया. उप समाहर्ता द्वारा छात्रावास के साफ सफाई, छात्राओं के आवास, शौचालय, स्मार्ट क्लास, भोजनालय, रसोई कक्ष,भंडार कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा मौके पर उपस्थित 88 बालिकाओं के साथ मित्रवत बातचीत कर छात्रावास के सभी गतिविधियों की जानकारी ली गई. उप समाहर्ता भारती राज द्वारा भोजनालय में बने भोजन का छात्रावास में मौजूद छात्राओं के साथ मिलकर स्वाद चखा. उप समाहर्ता भारती राज ने वहां के बच्चों को सुझाव देते हुए कहा कि आप लोग टीम भावना के साथ मिलकर रहने एवं पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. बहुत ही कम सरकारी छात्रावास में इतनी उत्तम व्यवस्था होती है. यहां के छात्राओं से मिलकर ऐसा लगा कि आगे भी आकर यहां के बच्चों से मिलकर उत्साह वर्धन करती रहूंगी. निरीक्षण के दौरान संचालक अजय कुमार सिंह, छात्रावास की वार्डन मीरा कुमारी ,शिक्षिका प्रियंका भारती समेत छात्रावास के कई कर्मी मौजूद थे.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क