जमुई प्रखंड के चौडीहा पंचायत के एकेरिया गांव में नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को किया गया जागरूक। फसलों की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर कृषि विभाग एवं आत्मा के संयुक्त तत्वधान में रवि फसल किसान चौपाल का आयोजन कर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय से प्राकृतिक खेती, जैविक खेती एवं सिंचाई के बारे में किसानों जागरुक किया। रवि फसल किसान चौपाल में फसल गीत किसान जागरूकता गीत के साथ-साथ अन्य कई तरह के कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को देख स्थानीय लोग सहित किसान गदगद हुए। साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, पराली जलाने के दुष्प्रभाव जैविक खेती, सिंचाई योजना आत्मा के द्वारा चलाई जा रही है, योजनाओं की जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक श्रीमती रीना रानी अपने संबोधन में किसानों को फ़सल के अवशेष ना जलाने की अपील किया। इस दौरान आई टीम में रवि मौसम में खेती कृषि उद्यान भूमि संरक्षण व अन्य कृषि कार्य के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया। गेहूं के बीज पर अनुदान मशीन पर अनुदान आदि के बारे में नुक्कड़ नाटक के सहारे किसानों को जागरूक किया गया। कृषि क्षेत्र में बढ़ावा के लिए लगातार रवि किसान चौपाल के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में किसान चौपाल लगा नुक्कड़ नाटक कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर उप परियोजना निदेशक रीना रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतनारायण राय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक नवीन कुमार, समन्वयक शिवेंद्र सिंह एवं किसान सलाहकार सुधीर कुमार, केशव कुमार, रंजय कुमार एवं जनप्रतिनिधि और गांव के समस्त किसान मौजूद थे।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट