सिकंदरा शुक्रवार की देर रात्रि सिकंदरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरडीह गांव से हत्या की योजना में नाकाम हुए तीन शातिर अपराधियों को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी युवक बरडीह गांव निवासी जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष समाजसेवी शैलेंद्र महतो की हत्या करने की योजना बनाई थी।अपराधियों की पहचान बरडीह गांव के मुकेश कुमार पिता रामविलास महतो, पिंटू कुमार पिता स्वर्गीय केदार महतो एवं सुनील कुमार पिता बालचंद्र यादव के रूप में की गई है। तीनों अपराधियों को स्वयं शैलेंद्र महतो ने पकड़कर पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ सिकंदरा थाने लायी। कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर तीनों को जमुई जेल भेज दिया गया। बताया कि घटना को लेकर शैलेंद्र महतो ने थाने में आवेदन देकर अपराधियों एवं घटना के साजिशकर्ता के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में शैलेंद्र ने बताया कि वह रात्रि 8 बजे के करीब अपने घर से ग्रामीण पंकज पासवान एवं संजय पासवान के साथ पैदल सिकंदरा नवादा मुख्यमार्ग पर स्थित अपने चिमनी भट्ठा पर जा रहे थे। इसी बीच गांव के कब्रिस्तान के समीप पहुंचते ही एका-एक झाड़ी से तीन युवक दौड़कर आया और घेर लिया। हाथ में लिए टॉर्च जलाकर देखा तो तीनों युवक शामिल है। इस दौरान पिंटू ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर जान मारने की नीयत से कनपटी पर सटाकर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चल सकी। तभी शीघ्रता से उसके हाथ को पकड़ कर पिस्टल को छीन लिया। वहीं अपने दो अन्य सहयोगियों की मदद से उन सभी शातिर अपराधियों को पकड़ लिया और हल्ला करने लगा। हल्ला की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।पकड़ाए युवकों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह धर्मेंद्र महतो उर्फ टिंकू महतो ग्राम दिघौत के इशारे पर उनकी हत्या की योजना बनाई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार केस दर्ज कर लिया गया है।साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
एक देशी कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार बरडी गाँव निवासी जदयू के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की हत्या करने की थी योजना
