जमुई सदर थाना क्षेत्र के भाछियर मोहल्ले के वार्ड नंबर 26 में एक व्यक्ति की सोए अवस्था में संदिग्ध मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान राजेंद्र रविदास 45 वर्ष पिता परमेश्वर रविदास के रूप में हुई है. मृतक ठेका लेकर मकान के सेंटरिंग का काम करता था.
मृतक के एक सहयोगी ने सुबह 10 बजे से लगातार फोन करके दुकान खोलने के लिए मृतक के नंबर पर बार-बार फोन कर रहा था. लेकिन दूसरी तरफ से फोन को रिसीव नहीं किया जा रहा था. बार-बार लगातार फोन नहीं रिसीव होने के बाद मृतक का सहयोगी मृतक के घर पर चला गया. बार-बार घर के बाहर आवाज देने और दरवाजा पीटने के बाद भी जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो उसने स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलो तब देखा की अंदर व्यक्ति की लाश सोये अवस्था में पड़ी थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.इस मामले में मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमुई थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मृतक की पत्नी झाझा इलाके के सुंदरी टांड गांव में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है. सरकारी नौकरी की वजह से मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ झाझा में रहती है. इधर जमुई पुलिस मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट