जमुई/चकाई,प्रखंड के सरौन पंचायत अंतर्गत मड़वा गांव में आयोजित कोविड जांच शिविर में जांच में दो लोग कोरोना पोजेटिव पाये गए.कोरेना पोजेटिव पाये गए लोगो मे एक 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल बताया जाता है. रेफरल प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार को मड़वा गांव में 25 लोगो का कोविड जांच किया गया था. जिसमे मड़वा गांव का एक 4 वर्षीय बच्चा सहित दो लोग कोरेना पॉजिटिव पाये गये. कोरोना पॉजिटिव पाया गया दूसरा व्यक्ति प्रखंड के पेटारपहरी पंचायत के एक गांव का निवासी है.
देखिए वीडियो,कोरोना के दूसरे लहर के गाइडलाइन को पालन कराने के लिए रोड पर उतरे DM सहित जिले के आलाधिकारी
कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से लोगो को अपने चपेट में ले रही है. इसको लेकर प्रखंड में कोविड टीकाकरण के साथ ही कोविड जांच अभियान में भी तेजी लाई गई है. रेफरल प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 178 लोगो को कोविड का टीका लगाया गया.जिसमे रेफरल अस्पताल में 50, उर्वा में 48, गौरीडीह में 10,लेदवारा में 50,छाता में 10, डढ़वा में 10 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया. वहीं रेफरल अस्पताल में 65 लोगो का आरटीपीसीआर जांच के सेम्पल लिया गया. जबकि अन्य केंद्रों पर 40 लोगो की कोविड जांच की गई. जांच व टीकाकरण कार्य का रेफरल प्रभारी डॉ सुशील कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी,आशा प्रबंधक सुनील प्रसाद, लैब टेक्नीशियन शरद कुमार,वरीय यक्ष्मा प्रेरक व्रजेश कुमार द्वारा लगातार मोनेटरिंग की जा रही थी.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट