लक्ष्मीपुर प्रखंड के एफसीआई गोदाम पर अनाज उतारने के बाद ट्रक घुमाने के दरमियां एक बड़ी घटना घटी जिसमें 8 वर्षीय बच्ची की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके वारदात पर मृत्यु हो गई. बच्ची की पहचान रजनी कुमारी पिता अजय तुरी के रूप में की गई. बताया जाता है कि मृतक के माता-पिता मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर बसर करते थे. यह लोग मवेशी अस्पताल के पीछे तंबू डालकर कई वर्षों से रह रहे थे. ऐसी भयानक दुर्घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह दुर्घटना देख परिजनों एवं आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है गोदाम में माल खाली करने के बाद गाड़ी में बहुत ही तेज आवाज में गाने बज रहा था. हम लोग चिल्लाते रहे और ट्रक ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया और बच्ची को रौंदकर चला गया. जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, एस आई एस एन पाठक दल बल के साथ पहुंचकर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा-बुझाकर सरकारी सहायता का आश्वासन देकर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट