चकाई, मुंगेर विधान परिषद चुनाव में राजद उम्मीदवार अजय सिंह की विजयी होने की सूचना मिलते ही चकाई राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. राजद कार्यकर्ताओं ने विजयी के खुशी में खूब पटाखे छोड़े एवं एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की बधाई दी. गुरुवार को बिहार विधान परिषद चुनाव की मतगणना मुंगेर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. मुंगेर विधान परिषद चुनाव में राजद उम्मीदवार अजय सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान पर जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद रहें एवं तृतीय स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डू यादव रहे.
विधान परिषद सदस्य के रूप में अजय सिंह के जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त किया. उनके सफलता पर राजद के कार्यकर्ता काफी गदगद नजर आए. वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने चकाई चौक पर खूब पटाखा एवं अबीर गुलाल उड़ाए. इसके अलावा राजद कार्यालय से जुलूस निकालकर प्रखंड कार्यालय, चकाई बाजार, चकाई चौक होते हुए पुणे कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस मौके पर राजद नेता बाबूराम किस्कू ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. इसका श्रेय पूरे मुंगेर लखीसराय शेखपुरा जमुई की जनता को जाता है. जिन्होंने दिन-रात रात एक कर एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को जिताने का काम किया.
वहीं राजद नेता लालू कुमार ललन ने कहा कि यह जीत से साफ हो गया है कि जनता ने जदयू की सरकार को नकार दिया है और राजद के तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत किया है. इस मौके पर रवि शंकर यादव, विंदेश्वरी यादव, रोहित यादव, उपेंद्र शर्मा, ललन कुमार पासवान, कालेश्वर यादव, त्रिवेणी यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, शंभु दास, पप्पू दास, रामबिलास यादव, पंकज कुमार, इंद्रदेव यादव, राकेश पासवान, ललन यदुवंशी, बालेश्वर यादव, विकास यादव, छोटू दास, अर्जुन दास, मुकेश पासवान, सिकन्दर यादव, तारणी यादव, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट