जमुई/चकाई, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में कार्यपालक सहायक रजनीश कुमार सिन्हा की सड़क दुर्घटना में असमामयिक मृत्यु के बाद सोमवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया इस शोक सभा में मौजूद सैकड़ों जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान रजनीश के साथ बिताए पल को याद करते हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने कहा कि कोरोना का हाल में रजनीश ने अपनी बेहतरीन कार्य कुशलता के बल पर डीलरों को भरपूर सहयोग दिया था। उसी सहयोग का परिणाम था किस विषम परिस्थिति में भी डीलरों द्वारा आम लोगों तक खाद्यान्न मुहैया कराया जा सका।
देखें वीडियो,jhajha, रात्रि के समय लुटेरों ने एक घर पर बम मार कर किया लूटपाट, एक व्यक्ति हुआ घायल
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि रजनीश के जाने से प्रखंड आपूर्ति कार्यालय और जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार के सदस्य को मानवीय आधार पर सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस अवसर पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता महेश कुमार, बैकुंठ पासवान, लालू शर्मा, राहुल कुमार, लक्ष्मण कुमार, वरुण यादव, अखिलेश वर्मा,ओम प्रकाश पासवान, टिंकू कुमार, विमल मिश्रा, सुरेंद्र दास, लल्लन गुप्ता,मानिक चंद्र पांडेय, देवेंद्र पासवान, सूचित दास, रामु मंडल,मुकेश कुमार यादव, डब्लू कुमार, अनिल गुप्ता आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट