सोनो चरकापत्थर थाने के एसएसबी के कमांडेंट श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को लोक डाउन को देखते हुए निसाहय लोगों को खाने की सामग्री की वितरण की गई. इस मौके पर उपस्थित चरका पत्थर केंप के इंस्पेक्टर पी के मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि अति नक्सल प्रभावित गांव नैनीपत्थर, कहुआ, कठाबार गांव समेत दर्जनों गांवों में जाकर सैकड़ों लोगों के बीच, में खाने की सामग्री दी गई. उन्होंने लोगों से कहा कि इस कोरोना महामारी में रोजगार नहीं मिलने के कारण आर्थिक रूप से ये सभी कमजोर हो गए. इस मौके पर उपस्थित एएसआई राजेश, दीपक चंद्र पाल, हेड कांस्टेबल सुदीप आचार्य जी, शरण गोयरी, सिपाही अंत कुमार, जसबीर सिंह आदि शामिल थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट