सोनो, चरकापत्थर स्थित सशस्त्र सीमा बल के 16वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री विनय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सी कंपनी चरकापत्थर के कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव ने शनिवर को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मरियम पहाड़ी स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को हौसला बढ़ाने व शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी और कलम का वितरण किया गया.
साथ ही सभी स्कूल के बच्चों को सेल्फ डिफेंस के लिए जुडो कराटे के बारे में जानकारी दी गई और उसका अभ्यास कराया गया.वहीं बच्चों के साथ गाँवों में घुमाकर एक रैली का आयोजन किया गया. ताकि ग्रामीणों के बीच इसका अच्छा प्रभाव पर सके जिससे वो प्रभावित होकर अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें.
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर पी के मंडल, ए एस आई चतुर सिंह, सुनील, अंकों बर्मन हवलदार माजिद बाबा पटेल, रोहित व सिपाही असगर अली, इलियास, कैलाश रॉय के साथ अन्य कई एसएसबी के जवान उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट