सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत एसएसबी 32 वीं वाहिनी सी कंपनी कोड़ासी की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर निरंतर वृक्षारोपण अभियान किया जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को कम करने और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से लगातार वृक्षारोपण कर लोगो को जागरूक करने की कोशिस किया जा रहा है। इसी क्रम में 32 वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट अपूर्वा आनंद इंस्पेक्टर उपेन्द्र मिश्रा सब इंस्पेक्टर अमित कुमार हवलदार एमडी अफरोज आलम,राहुल कुमार अमित कुमार धरनी मालाकार अमित गुप्ता संदीप कुमार मिश्रा सचिदानंद कमल कांत पांडेय के नेतृत्व में बटालियन ने जगदीश पुर से कोड़ासी जाने वाले सड़क की दोनों किनारे में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।अभियान को सफल बनाने को लेकर एसएसबी द्वारा अन्य सामाजिक संगठनों, सरकारी संस्थाओं और सीमावर्ती क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है। एसएसबी द्वारा अपने क्षेत्र में सामाजिक उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं।