सिमुलतला/जमुई,शनिवार को 16 वीं बटालियन एसएसबी के बी. कंपनी सिमुलतला के द्वारा कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट आई. हेम. चंद्रा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के घोरपारन गांव में दो हज़ार पौधे का वृक्षा रोपण कार्य को कंपनी के जवानों के सहयोग से किया गया.वृक्षा रोपण के उपरांत सहायक कमांडेंट सिंह ने कहा ओजोन परत में छिद्र होने के कारण पारा बैगनी किरण मानव के शरीर के स्किन से सीधे टकरा रहा है. इस कारण तरह तरह के चर्म रोग लोगों को हो रहा है. हरा-भरा हमारा पृथ्वी होने से हमारे जीवन में भी हरियाली होगी. उन्होंने जमुई जिला वासियो से अनुरोध किया कि आप वृक्ष अवश्य लगाएं. जानकारी हो कि एसएसबी के जवानों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से ही लगातार क्षेत्र में वृक्षा रोपण के कार्य को कर रही है. वृक्षा रोपण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में जवान उपस्थित होकर बल दिया.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट