सोनो, शुक्रवार को प्रखंड में हल्दिया बरौनी पाइप लाइन निर्माण कार्य में आ रहे व्यवधानों को दूर कर लिया गया. प्रखंड के कुछ किसानों ने मुआवजे व फसल क्षति की राशि की मांग को लेकर निर्माण कार्य में रोक लगा दी थी. इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड के घुटवे गाँव में एसडीएम प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में आईओसीएल के निर्माण प्रबंधक धीरज सिंह व किसानों के बीच बैठक आयोजित की गई.
इस बाबत अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड से होकर गुजरने वाली हल्दिया बरौनी पाइप लाइन निर्माण कार्य को मुआवजा व फसल क्षति की राशि की मांग को लेकर किसानों ने रोक लगा दी थी. शुक्रवार को आईओसीएल के बिहार निर्माण प्रबंधक धीरज सिंह ,प्रभात सिंह ,आर पी शर्मा, एएसडीएम प्रकाश रजक, अंचलाअधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मामता प्रिया , सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम, चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा व किसानों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई.
निर्माण प्रबंधक में किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण कार्य में आ रहे व्यवधानों को दूर कर लिया गया है. प्रखंड के कन्हाय फरक्का और बालसुलभ मौजा के किसानों को प्रत्येक डिसमिल ₹4000 देने की बात कहीं गई है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट