झाझा, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी के द्वारा एक अवैध खाद के गोदाम को सील किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया है कि जब वह झाझा की ओर से जमुई आ रहे थे, तो उसी दौरान झाझा थाना क्षेत्र के बाराजोर पंचायत के धपरी मोड़ के समीप एक ट्रक से खाद को अनलोड कर गोदाम में रखा जा रहा था। जब अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गोडाउन के बारे में पूछताछ किया गया तो यह पता चला कि इस जगह पर किसी भी खाद डीलर का अधिकृत गोदाम नहीं है।
गोदाम के मालिक द्वारा उस जगह पर खाद रखने का कोई अधिकृत कागज नहीं दिखाया गया। खाद का गोदाम उस जगह पर अधिकृत नहीं होने की वजह से गोदाम को सील कर दिया गया है। हालांकि यह गोडाउन दिवाकर कृषि केंद्र धपरी मोर झाझा का है। दुकान के मालिक ने बताया है कि खाद के लिए अधिकृत गोदाम में जगह नहीं होने की वजह से इस खाद के स्टॉक को यहां पर उतारा जा रहा था।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट