खैरा/जमुई, प्रखंड खैरा के सकदाहा ग्राम में जिलाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी श्री अभय तिवारी ने परिभ्रमण कर जीविका के द्वारा यहाँ पर चलाये रहे विकास विकास कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी का स्वागत जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री बिक्रांत शंकर सिंह एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा दीप जलाकर कर आरम्भ किया गया।
कार्यक्रम में सकदाहा स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गान कार्यक्रम की रौनक बधाई। सगदाहा ग्राम स्थित सृष्टि जीविका महिला सेनेटरी पैड उत्पादक समूह का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर अतिथियीं द्वारा किया गया। यह सेनेटरी उत्पादक समूह जिला प्रशासन जमुई के द्वारा प्रदत मशीन एवं जीविका के तकनिकी सहयोग से संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। गौरातलब है कि, जीविका द्वारा संचालित सृष्टि जीविका महिला उत्पादक समूह में स्थापित मशीर जमुई जिलाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी महिला रीता देवी को 70 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। श्री अभय तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जीविका की पूरी टीम संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा दसों प्रखंडो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान जीविका डीपीएम श्री बिक्रांत शंकर सिंह ने जीविका उप्लाब्धियों पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के बाद सकदाहा गाँव में रेणु दीदी द्वारा संचालित दीदी की नर्सरी का निरीक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा किया। माननीय श्री तिवारी ने रेणु दीदी से नर्सरी की जानकारी ली। इसके साथ ही खैरा में चल रहे आधुनिक कृषि के तहत धान की मेट नर्सरी, पैडी ट्रांसप्लांट द्वारा धान की रोपाई का अनुमंडल पदाधिकारी श्री तिवारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और इसकी जानकारी प्राप्त किया। कार्यक्रम में डीडीयूजीकेवाई योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाने वाले अभ्यर्थी अनीता सोरेण, राजकुमार मरांडी, राहुल, सोनू आदि अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा युवक-युवतियों से सवाल-जवाब भी किये गए। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री अभय तिवारी ने जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधरोपण कर जिले को हरा-भरा रखने सन्देश भी दिया।
कार्यक्रम में जीविका के जिला कार्यालय से प्रबंधक आईबीसीबी नविन कुमार, प्रबंधक जीविकोपार्जन कौटिल्य कुमार, प्रबंधक खरीदारी गौतम कुमार, प्रबंधक रोजगार अमित कुमार, बीपीएम लक्ष्मीपुर कृष्णा भरद्वाज, अभिनव कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, एसजेवाई नोडल हरिकांत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सौरभ कुमार शशि, सामुदायिक समन्वयक गणपति पासवान, नविन कुमार, अजय कुमार सहित कैडर्स एवं जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क
एसडीओ ने खैरा में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा
