जमुई/चकाई, एसडीओ प्रतिभा रानी ने शुक्रवार को चकाई प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना में किए गए शिकायत की जांच पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने बंद कमरे में चकाई बीडीओ दुर्गाशंकर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े आवास सहायक एवं कार्यपालक सहायकों से बातचीत की. बातचीत के बाद एसडीओ प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र बोंगी पंचायत के बोंगी एवं सिमराढाव गांव में पहुंचकर कई आवासों का भौतिक सत्यापन और स्थलीय निरीक्षण किया.
उन्होंने इस दौरान लोगों से मिली शिकायत के आधार पर इंदिरा आवास के लाभुकों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि चकाई प्रखंड कार्यालय में कुछ लोगों के द्वारा आवास सहायक के बारे में शिकायत की गई थी. जिस के संबंध में पूछताछ और जांच की गई है,अभी जांच चल रही है. जांच पूर्ण होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कई पंचायत में भी कुछ लोगों ने आवास योजना में शिकायत की थी. इसको लेकर लाभुकों से पूछताछ किया गया.स्थलीय सत्यापन किया गया.
पूछताछ में मिली जानकारी को सरकारी आंकड़े से मिलान किया जा रहा है. मिलान के दौरान जो भी गड़बड़ी सामने आएगी. उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर बीडीओ दुर्गा शंकर,जिला से आए पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, बीपीआरओ बबुआ पासवान, नाजिर सूरज कुमार, आवास सहायक उत्तम कुमार दास, राजीव सिन्हा आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट