जमुई, एसपी आवास के समीप ई-रिक्शा और बुलेट के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में बुलेट चालक और ई रिक्शा चालक दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बारे में ई रिक्शा चालक कलामुदीन ने बताया कि हम मलयपुर स्टेशन की ओर से आ रहे थे। तभी सामने की ओर से एक तेज बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में बुलेट चालक को गंभीर चोट लगी है। जिसे स्थानीय लोगो के द्वारा इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घायल ई रिक्शा चालक की पहचान मोहम्मद कलीम भछीयार गांव के रूप में हुए है। वही बुलेट चालक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल की गति तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे रिक्शा में टकरा गया। इस दुर्घटना में बुलेट चालक का एक हाथ फैक्चर हो गया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क