सोनो प्रखंड चौक के समीप डॉ परवाज हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर एमएस परवाज ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम में एक ऑटो चालकों की मनमानी से यात्री चलती वाहनों से कूद पड़ी . ग्रामीणों की नजर इस महिला पर पड़ने पर उसे तुरंत उठाकर इलाज के लिए मेरे हॉस्पिटल लाया गया. मेरे द्वारा उसे इलाज किया गया.
यात्री महिला लक्ष्मी देवी पिता बाटो मांझी ग्राम बैजाडीह ने बताया कि झाझा से में एक ऑटो पर सवार होकर अपने घरों के लिए जा रहे थे.जहां ऑटो की चालक गलत नियत से मुझे डुमरी ले जाया जा रहा था. मैंने जब उसे कहा कि मुझे सोनो चौक पर उतरनी थी, पुनः ओटो कि चालकों ने मुझे डुमरी से सोनो होते हुए झाझा कि रास्ते लें जा रहा था. हमने उसे सोनो टेंपू स्टेंड पर उसे रोकने के लिए कहा गया तो वह नहीं रोका और झाझा कि रास्ते लें जा रहा था.मैं डर से चलती ऑटो से कूद गई.
ग्रामीणों कि सारी बातें बताई तो कुछ ग्रामीणों ने ऑटो की पीछा किया तो ऑटो चालक ने उसके बच्चे को ऑटो से उतार कर रास्ते में छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं चालकों के मनमाने किराए से यात्री परेशान भी है. सवारियां द्वारा विरोध करने पर उनसे बदतमीजी करने से बाज नहीं आते हैं.हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि अनेकों चालकों बिना लाईसेंस के ही वाहन चलाते है. ऐसे चालकों के कारण हादसे कि खतरे भी ज्यादा रहता है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट