चकाई, थाना क्षेत्र के बटिया जंगल मे बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे एक ऑटो असंतुलन होकर पलट जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जमुई और देवघर रेफर किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बामदह पंचायत के मुखिया सुनील सोरेन के यहां भोज भात का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में सम्लित होकर वापस लौट रहे पोझा पंचायत के केंचुआ गांव निवासी जख्मी सुनील हेंब्रम 50 वर्ष, मतीन मुर्मू 35 वर्ष अविनाश सोरेन 5 वर्ष, राजू सोरेन 30 वर्ष, छोटकी किस्कु 40 वर्ष एवं पीपरा गांव निवासी मंझली सोरेन सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सभी जख्मियों को मुखिया सुनील सोरेन एवं उनके समर्थकों ने घटना स्थल पर पहुंचकर उसे इलाज हेतु रेफरल अस्पताल चकाई पहुंचाया जहां चिकित्सक गायत्री देवी एवं उनके एएनएम नर्स की लापरवाही के कारण करीब एक घंटे तक इलाज नहीं किया गया. सभी जख्मियों की इलाज में लापरवाही बरतते देख मुखिया सुनील सोरेन एवं उनके समर्थकों द्वारा अस्पताल परिसर में हो हंगामा किया तब जाकर चिकित्सक गायत्री देवी अपने कर्मियों की सहयोग से प्राथमिक उपचार शुरू की.
प्राथमिक उपचार के बाद पीपरा गांव निवासी मंझली सोरेन को देवघर रेफर किया गया जबकि शेष जख्मियों को जमुई रेफर कर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं मुखिया सुनील सोरेन ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर एवं नर्स के खिलाफ जिलाधिकारी एवं मंत्री सुमित सिंह से शिकायत करने की बात कही है.