ओरैया स्कूल के मैदान में होली मिलन समारोह के सुभ अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया.सोमवार से होलाष्टक प्रारम्भ हो गए, जो 28 मार्च तक रहेंगे. इसी के साथ होलिका दहन के स्थलों पर परम्परागत खम्भ (पेड़ की टहनी) भी गड़ गए.होलाष्टक के चलते वैवाहिक व मांगलिक कार्य वर्जित हैं. ये कार्य 29 मार्च से शुरू हो जाएंगे. होली का पर्व पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है. इस वर्ष यह तिथि 28 मार्च रविवार के दिन पड़ी थी. इ अगले दिन 29 मार्च को होली खेली गई है, होलिका दहन में भद्रा यानि भद्रकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है.पौराणिक मान्यता के अनुसार भद्रा के समय शुभ कार्य का आरम्भ और समापन किया जाता है.
औरैया गाँव में सभी समाज के लोगों ने एक दुसरे को रंग अवीर लगा कर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था. इसमे समारोह मे उपस्थित कमेटी के लोग महेश कुमार,रबिंदर कुमार यादव सुभाष, बीष्णुदेव,संजय, सचिन, मनोहर , रमेश डब्लू यादव एवम बिनोद शामिल थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट