सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव में बुधवार को भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण के लिए भुमि पुजन का कार्य विद्वान पंडित आचार्य श्री दिवाकर पॉडेय एवं सहयोगी आचार्य श्री हीरालाल पॉडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया । जिसमे यजमान के रूप में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह शामिल थे । भुमि पुजन के दौरान विभिन्न गांवों से आये अन्य पंडितों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया ।
मोके पर श्री सिंह ने कहा कि मे बहुत ही भाग्यशाली हूं, जो मुझे यहां पर भुमि पुजन करने का अवसर मिला । उन्होंने कहा कि पिछले पांच सो वर्षों पूर्व से प्रतिक्षारत रहे देश वासियों के लिए प्रधानमंत्री माननिय नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य भुमि पुजन किया गया है । जिस कारण देश ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है एवं देश के लोग भगवान श्रीराम के सम्मान में दिवाली मनाई जा रही है । भुमि पुजन के दौरान श्री सिंह के साथ विद्वान पंडितों मे गौतम पॉडेय , पंचानंद पॉडेय , संतोष शास्त्री , जितेंद्र पॉडेय के अलावा बालमुकुंद सिंह , उदय नारायण सिंह , परमानंद सिंह , टिंकू सिंह , संजिव सिंह , शिवम सिंह , विश्वजित कुमार , अमरेश सिंह , लालजित सिंह सहित ओयरा गांव के समस्त ग्रामीण शामिल थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट