बरहट, लोहिया स्वच्छ अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 02 के तहत बरहट प्रखंड अंतर्गत नुमर पंचायत के जावातरी वार्ड संख्या 6 में ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन लिए 150 वार्ड वासियों को एक हरा और एक नीला डस्टबिन वितरण पंचायत के मुखिया दामोदर पासवान प्रखंड समन्वयक प्रभात कुमार सिन्हा एबं वार्ड सदस्य संतोष कुमार दास ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर मुखिया दामोदर पासवान ने संबोधित करते लोगों को कहा कि सभी लोग अपने अपने घर के सूखा कचरे को ब्लू डस्टबिन और गीले कचरे को नीली डस्टबिन में एकत्रित करके रखेंगे।
सभी घरों से कचरा का उठाव किया जाएगा। इसके लिए वार्ड में दो स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति की गई है।साथ ही एक ठेला रिक्शा भी स्वच्छता कर्मी को भी उपलब्ध कराया गया। ताकि हर घर से कचरा का उठाव समुचित तरीके से किया जा सके। प्रखंड समन्वयक प्रभात कुमार सिन्हा ने लोगों को कचरा अलग अलग एकत्रित करने हेतु प्रेरित किया ओर विस्तारपूर्वक की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य को गंभीरता से स्वच्छता कर्मी करना सुनिश्चित करेंगे। वार्ड सदस्य संतोष कुमार दास ने कहा कि शहर के जैसे अब गांव में भी कचरे का उठाव किया जाना है। जिसके लिए सरकार की ओर से आप लोगों को दो-दो डस्टबिन वितरण किया गया। वार्ड वासियों से डस्टबिन में ही कचरा एकत्रित के लिए अपील की है।ताकी वार्ड को स्वच्छ बनाया जा सके।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट