जमुई बाजार के कचहरी चौक पर 2 अप्रैल को शहर में जिला प्रशासन के निर्देश पऱ सदर थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में कचहरी चौक एवं खैरा मोड़ पर सघन दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं शहर के खैरा मोड़ पर भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों में कचहरी चौक एवं खैरा मोड़ पर हड़कंप मचा रहा और दोपहिया वाहनों चालकों द्वारा रास्ता बदलते हुए नजर आए. इस दौरान कचहरी चौक एवं खैरा मोड़ पर दो पहिया वाहन चालकों के कागजात एवं ट्रिपल लोड,बिना हेलमेट पहने लोगों की जांच की गई. वहीं जांच के दौरान वाहन के कागजात एवं हेलमेट नहीं रहने के दौरान दर्जनों वाहनों से 14500 का फाइनल किया गया.
वही सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिना कागजात के वाहन तथा बिना हेलमेट पहने चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही कचहरी चौक पर सदर थाना अध्यक्ष के अलावा खैरा मोड़ पर एसआई रविंद्र कुमार,एसआई जितेंद्र कुमार एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट