झाझा,शराब कारोबारीयो के खिलाफ झाझा पुलिस की ओर से चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत गिद्वौर-लक्ष्मीपुर सीमा क्षेत्र से सटे झाझा थाना अंतगर्त कटहरा नदी के जंगली क्षेत्र मे झाझा पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर शराब भटटी के साथ भारी मात्रा मे बरामद महुआ को विनष्ट किया. जानकारी अनुसार झाझा पुलिस को सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ उक्त जंगली क्षेत्र मे सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान जंगल के अंदर मे एक स्थल पर शराब भटटी मिला जहाॅ भारी मात्रा मे महुआ रखा हुआ था.
एसडीपीओ ने बताया कि सूचना के आधार पर उक्त जंगली क्षेत्र मे पहुॅचा तो शराब बनाने मे उपयोग किये जाने वाले 60 टीना महुआ बरामद हुआ. जिसको विनष्ट कर दिया गया. वही शराब बनाने मे संलिप्त कारोबारी की पहचान को लेकर पुलिस आगे की कारवाई मे जुट चुकी है. आपको बता दें कि प्रशासन लगातार शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला रहे हैं.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट