जमुई,क्युल जसीडीह रेल खंड पर स्थित कटौना हाल्ट पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय शांतिपूर्ण तरीके से रेल रोको महाप्रदर्शन कर पूर्वत ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया। महाप्रदर्शन को लेकर आरपीएफ पुलिस,जीआरपी पुलिस सहित स्थानीय थाने की पुलिस बड़ी संख्या में जवानों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद किया गया।हालांकि प्रदर्शनकारियों के द्वारा एक भी ट्रेन की परिचालन बाधित नहीं किया। रविवार को ट्रेन की पूर्वत ठहराव की मांग को लेकर कटौना,बिजुवाही,सुग्गी,डाढा,तेतरिया व लठाने के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
मौके पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड सिंह ने कहा कि 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह के अथक प्रयास से हाल्ट पर ट्रेन का शुभारंभ हुआ था।साल 2020 से ही रेलवे विभाग के द्वारा हाल्ट पर ट्रेन का ठहराव को बंद किया गया।लेकिन अब सब कुछ समान्य हो जाने के बाद भी ट्रेन का ठहराव अब तक नहीं हो रहा है जिस कारण आप पास के लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विभाग जल्द से जल्द पूर्व की तरह ट्रेनों की ठहराव करें।नही तो आगे बड़ी आंदोलन किया जाएगा।वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हीरा प्रसाद सिंह,झाझा आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित,जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार,जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक साह, मलयपुर थाना के एसआई अफजाजुल हक के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को लगया गया था।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट