लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सोमवार को माननीय झाझा विधायक श्री दामोदर रावत के द्वारा लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें +2 उच्च विद्यालय बंगरडीह, +2 राजकीय ,बालिका उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर, मध्य विद्यालय गोड्डी एवं कन्या मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, विद्यालय रख-रखाव की जांच की गई. एवम सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को विशेष रूप से कार्यालय में उपस्थित रहने, कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने हेतु एवं विद्यालय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई. इस मौके पर बरहट जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह,जदयू नेता संजीव साह, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक ललन कुमार दास,सुरेन्द्र साह, शमशेर कुमार ,काला मुखिया ब्रह्मदेव मंडल ,सुनील कुमार सहित सैकड़ों अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
किराना दुकानों में चोरी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार