आज झाझा थाना में एक मामला, करहरा का सामने आया है।जिसमे, ग्रामीणों ने गली, नाली योजना में,घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए, बिरोध किया तो वार्ड सचिव, बिनोद यादव ने रंगदारी मांगने की शिकायत झाझा थाने में की। मामला SI पंकज पासवान के जानकारी में आते ही,वे हरकत में आये औऱ, आवेदन में दिए गए आरोपियों को,पकड़कर ले आए।
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीणों ने थाना में आकर गिरफ्तार हुए युवकों का साथ दिया और बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था निर्माण में। कोई भी रंगदारी की बात ही नही है। सिर्फ घटिया समान लगाने का विरोध करने के कारण वार्ड सचिब ने शिकायत की है।काम का विरोध करना युवकों को पड़ा भारी। हालांकि यह जांच का विषय है, इस पर जांच होनी चाहिए।
देखिए वीरेंद्र कुमार का एक्सक्लूसिव वीडियो