लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव में अपने घर से निकली एक महिला लगभग डेढ़ महीने से लापता है। हालांकि परिजनों द्वारा अपने सगे संबंधी से लेकर आस-पास के गांव में उसकी काफी खोज बिन की गई। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जिस कारण उक्त महिला के पुत्र स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्णपुर निवासी सुनील मंडल की पत्नी उर्मिला देवी बीते 20 मई को अपने घर से किसी काम के लिए निकली थी और अचानक लापता हो गई। जिससे परिजन उक्त महिला को काफी खोजबीन की लेकिन महिला की कहीं अता पता नहीं चल सका। जिससे उक्त महिला उर्मिला देवी के पुत्र पिंटू कुमार स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
लक्ष्मीपुर से आशीष कुमार झा की रिपोर्ट
कर्णपुर गांव की एक महिला पिछले डेढ़ महीने से लापता, परिजन थाना में दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला
