सोनो प्रखंड के अंतर्गत सोमवार को लखनकियारी पंचायत के सलोनी गांव में श्री श्री 108 शिव महापुराण महा भागवत कथा को लेकर 251 कन्याकुमारी के द्वारा कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुभारंभ किया गया. इस यज्ञ के आचार्य सियाराम पांडे, मुकेश शास्त्री, यजमान अनिल मंडल उनके धर्म पत्नी समेत 251 कन्याकुमारी के साथ जग मंडली से कलश यात्रा लेकर लखनकियारी, सरधोडीह, डूंमरी गांव होते हुए बरनार नदी के घाट पर पहुंच गए. मंत्र उच्चारण के साथ जल भरकर यज्ञ मंडली में कलश को रखकर शुरूआत किया गया.
सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास हर एक भारतीय को जानना चाहिए
यह यज्ञ सोमवार से लेकर 11 दिन तक चलेंगे इस यज्ञ में अयोध्या के ब्राह्मणों के द्वारा प्रवचन के साथ-साथ जागरण एवं रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर उपस्थित पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा, लखनकियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश पांडे, पंचायत समिति सदस्य गणेश पासवान, सुनील तिवारी, डॉक्टर प्रभाकर वर्णवाल, सतनारायण मंडल, अनिल मंडल, मेघन मंडल, रंजीत कुमार, गोरेलाल मंडल मनोज मंडल राजेश मंडल घनश्याम मंडल इंद्रदेव मंडल लक्ष्मण मंडल, धोबी मंडल समेत काफी संख्या में सभी का सहयोग मिलता नजर आ रहा था. जल यात्रा में माथे पर कलश लिए जा रहे लोगों के लिए शरवत-पानी की व्यवस्था समाजसेवी दिगंबर पांडे के द्वारा किया गया था.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट