सोनो प्रखंड के महेश्वरी पंचायत के महेश्वरी गांव के तीनखुटी बंगला पर कमेटी द्वारा एक दिवसीय श्री 1008 अखंड सीताराम धुन सह महायज्ञ गुरूवार को सेकड़ो कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाला गया और नेम निष्ठा के साथ आरंभ हुआ. बताते चलें कि महेश्वरी के ग्रामीण द्वारा समस्त पंचायत एवं प्रखंड वासियों के उत्थान हेतु एक दिवसीय सीताराम धुन महायज्ञ का आयोजन करवाया गया है.
जिससे पूरे पंचायत में सीता राम महायज्ञ प्रारंभ होते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. महेश्वरी गाँव सहित प्रखंड भर के हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ पूजा के अवसर पर बाबा पहाड़ की पूजा अर्चना करने आए तथा पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख-शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी श्री श्री 1008 अखंड सीताराम धुन महायज्ञ संपन्न कराने हेतु महेश्वरी गाँव से विद्वान अचार्य श्री महेश पाण्डे सहयोगी सुबोध पाण्डे, मुकेश पाण्डे,अजीत पाण्डे, द्वारा पूरे प्रखंड भर के कल्याण हेतु अखंड हवन का आयोजन किया गया.
मौके पर उपस्थित पंचायत के यजमान अजय पाण्डे, मुखिया / प्रामश समिति का अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, संजय सिंह, कन्हैया सिंह,राजु सिंह, रामू सिंह आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ बाबा पहाड़ मंदिर में अष्टयाम
