लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के दीघरा गांव स्थित शिव पार्वती की मंदिर स्थापना को लेकर शिव शक्ति महायज्ञ समिति की ओर से शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसको लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 751 महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने जल भरने के लिए यज्ञ स्थल से अपने सिर पर कलश उठाए और कलश लेकर दीघरा भोजहा व सरही गांव होते हुए मटिया मोहनपुर नदी पहुंचा.
विद्वान पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण कर कलश में जल भरा गया और जल भरकर पुनः केनुहट होते हुए दीघरा गांव पहुंची. इस दौरान जय श्री राम व राधे राधे के जयकारों से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया. इस मौके पर कलश शोभायात्रा में दर्जन भर घोडे व नगाड़े बजाने वाले कलश सह शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.
सुमित साह की रिपोर्ट