जमुई, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय (दक्ष) खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में आयोजित किया गया। जिला खेल पदाधिकारी जमुई राघवेंद्र कुमार दीपक ने अंडर फोर्टीन बालिका बालक एक 100 मीटर दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर शिव पूजन शर्मा, मृत्युंजय कुमार, हरेराम कुमार, सौरभ कुमार कार्यालय कर्मी मौजूद रहे। निर्णायक मंडली में चंद्र शेखर प्रसाद सिंह , सचिन कुमार, चंद्रशेखर पंडित इत्यादि शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
अंडर-19 15 सौ मीटर दौड़ में मनीष कुमार भोला प्रसाद साह एवं मंटू कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 बालिका 15 मीटर दौड़ में बिंदु कुमारी प्रथम निशा कुमारी द्वितीय एवं सुहानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। अंडर 17 बालक 3000 मीटर दौड़ में ओमकार कुमार प्रथम, नीरज कुमार द्वितीय एवं ज्ञानी कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए। अंडर-17 बालिका पंद्रह सौ मीटर दौड़ में काजल कुमारी ने प्रथम, सोनम कुमारी ने द्वितीय एवं करिश्मा कुमारी का तृतीय स्थान प्राप्त किए। अंडर फोर्टीन हंड्रेड मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में खुशी कुमारी प्रथम अर्चना कुमारी द्वितीय एवं सुकन्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 700 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में मीनू मिश्रा ने प्रथम नीलम कुमारी ने द्वितीय एवं सोनम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 200 मीटर दौड़ में मीनू मिश्रा ने प्रथम संजू कुमारी ने द्वितीय एवं सुलेखा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक 200 मीटर दौड़ में सिकंदर कुमार ने प्रथम राहुल कुमार ने द्वितीय एवं सतीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अर्चना कुमारी ने प्रथम संजू कुमारी ने द्वितीय एवं पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक अंडर 14 बॉयज वर्ग में शिवम कुमार, गुलशन कुमार एवं भविष्य कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। अंडर फोर्टीन ऊंची कूद में अमन कुमार पांडे शिवम कुमार क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए।इस प्रकार दक्ष प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलीट के द्वारा अपनी प्रतिभा एवं सौर्य का प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमता के अनुसार क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल तथा कप हासिल किया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क