जमुई, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैयार गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। विवाहिता के ससुराल वालों ने आनन-फानन में विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 2 साल पूर्व पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के चिंतामन गांव निवासी मुकुंद मुरारी सिंह की बेटी स्वाति की शादी सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैयार गांव निवासी संजीव सिंह के पुत्र सोनू कुमार से हुई थी। बीती रात स्वाति की संदिग्ध परिस्थिति में ससुराल में मौत हो गई। जिसके बाद स्वाति के ससुराल वालों ने स्वाति के शव को आनन-फानन में सुबह 3:00 बजे दाह संस्कार कर दिया। लेकिन ससुराल वालों ने यह जरूरी नहीं समझा कि स्वाति की मौत की खबर परिजनों को दी जाए। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा स्वाति हुए परिजनों को स्वाति की मौत की जानकारी दी गई।
स्वाति की मौत की खबर सुनकर स्वाति के परिजन स्वाति के ससुराल पहुंचे जिसके बाद स्वाति के भाई ने इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों पर सिकंदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है।
मृतिका स्वाति के भाई रोशन कुमार ने स्वाति के ससुराल वालों के ऊपर दहेज की मांग करने को लेकर घरेलू हिंसा और प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसके भाई का कहना है कि स्वाति के ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग करते हुए मेरी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे। ससुराल वालों द्वारा ही मेरी बहन की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है। वहीं घटना के बाद से स्वाति के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।इस मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मृतक स्वाति के भाई द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस द्वारा घटना की हर बिंदुओं पर छानबीन किया जा रहा है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट