सोनो,चरकापत्थर थाना के थम्हन पंचायत में बीते रात लगी आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.घटना खरीक गांव निवासी रामखेलावन यादव से जुड़ा है, जो विगत कई वर्षों से अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए किराना दुकान चला रहे थे. बीते रात्रि गांव में बिजली कट जाने के क्रम में उक्त दुकानदार ने घर में रखे लालटेन का प्रयोग दुकानदारी के लिए किया, जिससे ग्राहकों के साथ सामान का लेन-देन कर सकें. काफी रात हो जाने के क्रम में जब वह दुकान बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे. तभी अचानक से लालटेन अनियंत्रित हो नीचे गिर गई.
जिससे देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. रामखेलावन यादव कुछ समझ पाते उससे पहले ही पूरी दुकान आग के शोलों में तब्दील हो गई. हादसे से उत्पन्न शोर-शराबा सुन ग्रामीणों की इकट्ठी हुई. भीड़ ने आग पर काबू करने का भरकश प्रयास किया ,तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हुई. अचानक हुए इस हादसे ने किराना व्यवसाई की पल भर में लाखों की संपत्ति का नुकसान कर दिया ,जिससे हादसाग्रसित परिवार के ऊपर भरण -पोषण का संकट आ खड़ा हुआ ,पीड़ित परिजन ने चरकापत्थर थाना पहुंच अपने साथ हुए हादसे की जानकारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को देते हुए, उच्चाधिकारियों सहित प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.