सिकन्दरा(Jamui Today), गांधी बाजार में राजकुमार साव के किराना दुकान में लगी आग। दुकान में पड़े सभी समान जलकर हुआ राख. जानकारी देते हुए राजकुमार साव ने बताया कि रात्रि 1 बजे हमारा छोटा लड़का परीक्षा देकर मिथिला एक्सप्रेस से उतरकर लखीसराय से घर आया और हमने दरवाजा खोला,उस समय हमारा दुकान सही सलामत था.5 बजे बगलगीर पवन कुमार केशरी ने अपने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि राजकुमार साव का दुकान धूं-धूं कर जल रहा है. तो पवन केशरी के शोर मचाने के बाद राजकुमार साव और ग्रामीण जागे और आग को बुझाया.लेकिन तब तक काफी लेट हो चुकी थी.
राजकुमार साव ने बताया कि दुकान में रखे सभी सामान लगभग जल चुका है जिससे लगभग लाखो की नुकसान है. वही उन्होंने कहा कि दुकान में बिजली कनेक्शन भी नहीं है ना हम अगरबत्ती जलाये थे. फिर यह आग कैसे लगी यह आश्चर्य की बात है. उन्होंने साजिश के तहत आग लगाने की आशंका जताई है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
किराने की दुकान में लगी आग लाखो की संपत्ति हुई जल कर राख
