जमुई,सिकंदरा प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र हुसेनीगंज एवं सरसा गांव में किशोरियों के साथ प्रजनन तंत्र संक्रमण से बचाव की जानकारी चाइल्ड फण्ड इण्डिया/परिवार विकास संस्थान के द्वारा दी गई. संस्थान के कार्यकर्ता रानी सिंह ने किशोरियों को प्रजनन तंत्र संक्रमण के कारण लक्ष्ण और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि खासकर मासिक धर्म के समय साफ कपड़ों या नेपकिन (सेनेटरी पैड)के उपयोग एवं प्रजनन अंगों की साफ सफाई के बारे में बताई. संस्थान के स्वास्थ्य समन्वयक उपेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार एवं संस्थान की योजना है कि किशोर किशोरियों को जागरूक कर ही प्रजनन संक्रमण की दर में कमी लाया जा सकता है. देश की बेटे-बेटियों स्वस्थ होगी तो हमारा देश स्वस्थ होगा और स्वस्थ रहेंगे, तभी आपको पढ़ने लिखने एवं अन्य कार्यों में मन लगेगा.
हाथ की साफ-सफाई शरीर के सभी अंगों की सफाई के साथ साथ संतुलित आहार पर भी ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि किशोरावस्था में तेजी से शरीर का विकास होता है. इसलिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन,वसा , खनिज लवण, विटामिन की जरूरत होती है. जो हमें चावल दाल के अलावे हरा साग सब्जी टमाटर खीरा ककड़ी मूली,दूध दही,अनेक प्रकार के फल के द्वारा हमें मिलता है. स्वास्थ्य ही धन है. किशोर किशोरी जागे तो देश बढ़ेगा आगे. विस्तार पूर्वक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई.
राम वृक्ष महतो ने कहा कि सभी अस्पतालों में किशोर किशोरी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. आप अपने क्षेत्र के ए एन एम,आशा दीदी से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकते हैं. अस्पताल में महिला डॉक्टर भी है. शरीर में अगर किसी प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या है तो छिपाए नहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सलाह लें. ज्यादा देर हो उससे पहले कोशिश करें रोग ना फैले. कोई भी बिमारी को बढ़ने ना दें तुरन्त अस्पताल जाकर निःशुल्क इलाज कराएं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो बिमारी होगी ही नहीं. इसीलिए नई पीढ़ी को जागरूक किया जा रहा है. सरकार की ओर से भी और संस्थान की ओर से भी विस्तार पूर्वक स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करते हुए कहा कि जो आपने सीखा व गांव की और किशोरियों को भी बताएंगे.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट