केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार के विशाल 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ब्यौरा पेश किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज की पहल प्रवासी श्रमिकों, सड़क विक्रेताओं, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार और छोटे किसानों पर केंद्रित है.
वित्त मंत्री ने किसानों को लोन के स्वरूप 4.22 लाख करोड रुपए का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सभी किसानों को लोन की किस्त चुकाने के लिए 3 महीने की छूट दी जाएगी
प्रवासी मजदूरों के 3500 करोड़ रुपये का एलान किया है। इसके तहत बिना कार्ड वाले मजदूरों को 8 करोड़ मजदूरों को फायदा होगा। यह 2 महीने 3500 करोड़ खर्च होगा।
सड़क विक्रेताओं के लिए 5000 करोड़ का फंड जारी किया गया है। इसमें 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स शामिल होंगे। रेहड़ी, पटरी में शामिल, घरों में काम करने वाले हैं, वो सब शामिल किए जाएंगे। इनको 10 हज़ार रुपये तक सहायता मिलेगी। मोबाइल से भुगतान करने पर इनाम मिलेगा और आगे उसको 10 हज़ार रुपये ज्यादा मिलेगा।
अगले दो महीनों के लिए प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन
8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा.3,500 करोड़ का पूरा खर्च केंद्र उठाएगा.वन नेशन-वन राशन कार्ड-मार्च 2021 तक पूरे देश में लागू हो जाएगा.67 करोड़ लोगों अभी फायदा मिल रहा है
पीएम आवास योजना के तहत प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों के लिए प्रावधान.उद्योगों को इन्सेटिव देंगे जो मजदूरों के लिए अपनी जमीन पर रेंटल मकान बनाएंगे.राज्य सरकार भी इन्सेटिव देगी
इनका किराया कम होगा.बड़े शहरों में सरकार भी रेंटल मकान बनाएंगी
ये पीपीपी मॉडल किया जाएगा